*जनरल विपिन रावत ही होंगे देश के पहले सीडीएस, कल ही पदभार ग्रहण करेंगे*

             नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ही होंगे देश के पहले सीडीएस। जनरल रावत सेना प्रमुख के पद से कल रिटायर हो रहे हैं और कल ही वे सीडीएस (चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ) का पद ग्रहण करेंगे।
             देश में नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहली बार इस पद का सृजन किया है। सीडीएस तीनों सेना प्रमुखों से ऊपर होगा, उसका काम सेना में सुधार हेतु सरकार को सुझाव व सलाह देना होगा।