महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 का ऐलान हो चुका है. पालघर क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. पिछले चुनाव में 6 विधानसभा सीटों में 3 पर बहुजन विकास आघाडी पार्टी ने कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस और एनसीपी को एक भी सीट नहीं मिली थी.
2011 जनगणना के मुताबिक, यहां की जनसंख्या 11,18,008 से अधिक है. वहीं साक्षरता 66.65 फीसदी है, जिसमें पुरुष 72.23 और महिलाएं 59.28 फीसदी साक्षर हैं. बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 सदस्य हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म होगा.