वुहान से वापस लाए गए भारतीयों को मानेसर आर्मी कैंप से मिली छुट्टी.

चीन से वापस लाए जाने के बाद मानेसर आर्मी कैंप में विशेष निगरानी में रखे गए 248 लोगों को घर वापस लौटने की अनुमति मिल गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इन्हें वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि के बाद उन्हें आज छुट्टी दे दी गई।


इन्हें चीन में वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत के वुहान शहर से वापस लाया गया था। इन लोगों को दो फेज (एक और दो फरवरी) में वुहान से एयर इंडिया के विशेष विमान से स्वदेश वापस लाया गया था। मेजर जनरल आर दत्ता ने कहा, 'सभी लोग स्वस्थ हैं। हमने उन्हें अलग-अलग ग्रुप में बांट दिया था।डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी रोजाना जांच की। 


समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वुहान से वापस लाए गए 300 भारतीय छात्रों के लिए आपातकालीन तौर पर भारतीय सेना ने मानेसर में निगरानी कैंप बनाया। इसे पहले दो सेक्टर में और फिर बैरक में बांटा। ज्यादातर छात्रों को अलग रखा गया।