मुंबईः काइम ब्रांच की यूनिट-१० ने एमडी ड्रग के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि हमने इस केस में दो आरेपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से छह लाख रुपये कीमत की एमडी ड्रग मिली है। गिरफ्तार दोनों आरोपी फिरोज खान और मोहम्मद असलम खान पेशे से ड्राइवर हैं। असलम एक मल्टी नैशनल कंपनी के लिए टैक्सी चलाता है। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील माने के अनुसार, उसे खुद की एक टैक्सी खरीदनी थी, इसलिए वह ड्रग के कारोबार से जुड़ा। इस केस में वॉन्टेड आरोपी उसका रिश्तेदार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद इस बात का पता चलेगा कि इस रैकेट के तार कहां तक फैले हुए हैं।
कंपनी का ड्राइवर बेच रहा था ड्रग
• Rajendra Sharma